हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के खेत गांव में वन विभाग के लगाये गए पिंजरे में गुलदार फंस गया। इस गुलदार ने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था। पकड़े गए गुलदार को वन विभाग की टीम ने रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। इस गुलदार की उम्र दो से ढाई वर्ष बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजरे में फसा पाया। उन्होंने वन विभाग के रेंजर प्रमोद तिवारी को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम सुबह नौ बजे के करीब मौके पर पहुंची और पिंजरे में फंसे गुलदार को रानीबाग भिजवा दिया। श्री तिवारी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व चार खेत में गुलदार द्वारा दो बकरियों व 4 कुत्तों को निवाला बनाने के बाद गुलदार अक्सर शाम होते ही गांव के पास मंडराने लगता था। इससे ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना बंद हो गया था।
वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार