हल्द्वानी के नामी स्कूल पर लगा मनमानी फीस वसूलने के आरोप, नोटिस जारी





हल्द्वानी। प्राइवेट स्कूलों पर  मनमानी फीस वसूली मामले में आयी एक शिकायत पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शहर के एक नामचीन स्कूल को नोटिस जारी किया है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल वाले पिछले साल के बराबर फीस वसूल रहे हैं। अधिकांश स्कूलों ने ट्यूशन फीस जमा को लेकर अलग सर्कुलर जारी नहीं किया है। जबकि हाईकोर्ट और सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि कोई भी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेगा। नगर के एक नामी स्कूल के खिलाफ पूरी फीस वसूलने की शिकायत की जा रही है। एक दूसरे स्कूल की शिकायत है कि वहां कक्षा 6 से 8 में पिछले साल के बराबर ही फीस वसूली जा रही है। एवज में फीस रसीद भी नहीं दी जा रही है। एक स्कूल की शिकायत है कि वहां रीएडमिशन फीस भी ली जा रही है। कई स्कूलों की ओर से फीस जमा करने का दबाव भी अभिभावकों पर डाला जा रहा है। एक स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वहां मानक से अधिक फीस वसूली जा रही है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता ने बताया कि शिकायत आने पर संबंधित स्कूल को नोटिस भेजा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 

 



 



Popular posts