किसानों की जमीने चढ़ी भूकटाव की भेंट
हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गौला नदी अपने पूरे उफान पर है। नदी के पानी का तेज बहाव तटवर्ती क्षेत्रों में अपना कहर बरपा रहा है। जनपद नैनीताल के बिंदुखत्ता क्षेत्र के  इन्द्रानगर, संजय नगर ,रावत नगर ,खुरियाखत्ता समेत तमाम तटवर्ती क्षेत्र गौला नदी के भूकटाव की चपेट में है।

यहाँ किसानों की कई बीघा उपजाऊ भूमि गौला नदी की बाढ़ में समा गई है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि 48 घंटे से गौला नदी के तेज बहाव के चलते निरंतर भूकटाव हो रहा है तथा दर्जनों किसानों की कई बीघा जमीन गौला में समाने के अलावा फसलों का भारी नुकसान हो रहा है। बाढ प्रभावित ग्रामीणों ने बताया गौलानदी बाढ सुरक्षा हेतु तटबंधों का निर्माण न होने के कारण उनकी उपजाऊ जमीन तो गौलानदी की बाढ में समा ही रही है, जान माल का खतरा भी बना हुआ है। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कोई भी जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे है। जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार चुनाव के समय गौला नदी बाढ सुरक्षा को चुनावी मुद्दा बनाया जाता है लेकिन चुनाव के बाद कोई भी यहां झांकने तक नहीं आते है। इधर उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेंद्र खनवाल ने गौला बाढ सुरक्षा से पुख्ता इंतजाम करने की मांग करते हुए कहा कि नदी के बहाव को तत्काल डायवर्जन किया जाए तथा पीडित ग्रामीणों को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए।