सीमांत के गांवों में जनजीवन को सामान्य करने के प्रयास तेज करना जरूरी: हयांकी

पिथौरागढ़। कुमाऊँ कमिश्नर अरविंद हयांकी ने सीमांत के कई  गांवों में आपदा के बाद जनजीवनको सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है।उन्होंने कहा कि बंद सड़कों को खोलने के लिए बीआरओ लोक निर्माण विभाग का भी सहयोग ले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीमांत क्षेत्रों में विकास कार्य तेज करें।पिथौरागढ़  जिले के पांच दिवसीय भ्रमण पर पंहुचे कुमाऊं आयुक्त श्री हयांकी गुरुवार को तहसील धारचूला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान  का जायजा लेने के साथ ही आपदा प्रभावितों से मिले।आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के उपरांत आयुक्त कुमाऊं श्री ह्यांकी द्वारा विकास खण्ड सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के साथ क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति,राहत बचाव व पुनर्निर्माण कार्यों के साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित समीक्षा बैठक ली गई। आयुक्तने कालिका खुमती एवं गलाती गाड़ से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से मिले उन्होंने ग्राम कालिका में कालिका नाले से भवनों को हो रहे खतरे की रोकथाम हेतु सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण करते हुए विभाग को एक सप्ताह में सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। गलाती गाड़ से स्थानीय लोगों के भवनों को हो रहे नुकशान की रोकथाम हेतु आयुक्त ने जिलाधिकारी को आपदा अधिनियम के अंतर्गत विशेष आदेश जारी करते हुए सिंचाई विभाग के माध्यम से चेनलाईजेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।आयुक्त ने कहा कि इस कार्य हेतु धनराशि की बिलकुल भी कमी नहीं है।उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि गलाती गाड़ से जहां जहां खतरा है उन सभी स्थानों में बाढ़ नियंत्रण के कार्य किए जाय। विकास खण्ड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में,क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों तथा उनके पुनर्निर्माण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि जो भी सड़क एवं पैदल मार्ग आपदा से बन्द पड़े हैं, संबंधित एजेंसी शीघ्रता से इस मार्गों को सुचारू करें।उन्होंने ग्रामीण संपर्क मार्गों को भी यथाशीघ्र खोले जाने हेतु लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग को दिए।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पैदल आवागमन में हो रही समस्या के समाधान हेतु क्षेत्र में ध्वस्त पैदल मार्गों व पुलिया को तत्काल मरम्मत के साथ ही वैकल्पिक ब्यवस्था से सुचारू करें,साथ ही स्थाई निर्माण हेतु भी प्रस्ताव तैयार करें। तवाघाट से सोबला मोटर मार्ग को  बंद होने पर उसे तत्काल खोले जाने के संबंध में समीक्षा के दौरान आयुक्त कुमाऊं द्वारा अवगत कराया कि इस मार्ग को त्वरित खोले जाने हेतु बी आर ओ तथा लोक निर्माण विभाग अब संयुक्त तौर पर कार्य करेगा,इस हेतु मशीनों को बढ़ाया जाएगा। बैठक में बी आर ओ से आए कर्नल सोमेंद्र बनर्जी ने जौलजीबी- लिपुलेख व तवाघाट-सोबला सड़क मार्ग के सम्बन्ध में अवगत कराया कि उक्त मार्गों में बंद होने की स्थिति में त्वरित खोले जाने हेतु पर्याप्त संख्या में पोकलैंड,जे सी बी,डोजर व अन्य मशीन लगाई गई हैं। बैठक में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे,मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बी एन तिवारी, बी आर ओ के कमांडर एस बनर्जीआदि उपस्थित थे।