कोरोना पीड़ित की इलाज में लापरवाही बरतने का पार्षदों ने लगाया आरोप
हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना पीड़ित  व्यक्ति की मौत के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। पार्षद रोहित कुमार, नरेंद्रजीत सिंह रोहडू, रईस अहमद गुड्डू आदि ने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत के मामले में परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। इसे देखते हुए मामले की जांच की जानी चाहिए। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि भी प्रदान की जानी चाहिए। इस पर प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि लापरवाही से जुड़े आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। अस्पताल प्रशासन अपनी ओर से हर मरीज को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। मुआवजा शासन स्तर का मामला है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद शाकिर हुसैन, हेमंत कुमार शर्मा, डेविड, महेश चंद्र, इस्लाम मिकरानी, ध्रुव कश्यप आदि शामिल रहे।

Popular posts