महिला समेत मेडिकल स्टोर स्वामी के परिवार के सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड ही नही पूरे देश मे कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है। इसी क्रम में नगर के नैनीताल रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव कराने  आयी गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से अस्पताल के चार चिकित्सको समेत 12 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर स्वामी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके पुत्र समेत पांच लोगो की कीरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला समेत मेडिकल स्टोर स्वामी के परिजनों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। ऐतियात के तौर पर अस्पताल को सेनेटाइज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में शनिवार की सायं प्रसव के लिए आई महिला का सर्जरी के माध्यम से प्रसव कराया गया। महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसे तत्काल एसटीएच में भर्ती कराया गया है। वही अस्पताल के चार चिकित्सको के साथ ही स्टाफ के 12 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने बुखार की शिकायत के चलते 28 जुलाई को कोरोना जांच कराई थी, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनका पुत्र व पांच लोग भी कोरोना पॉजिटिव आये है। पुलिस ने मौके पर पहुच  कर मेडिकल स्टोर बन्द करा दिया है, वही मेडिकल स्टोर स्वामी के पुत्र समेत पांच अन्य को एसटीएच में  भर्ती कराया गया है। इस घटना से अस्पताल के आस पास रहने वाले लोगो में हड़कम्प मचा हुआ है।