लंबित कार्य तत्काल पूर्ण करे पीडब्ल्यूडी: भगत
हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कालाढुंगी विधायक बंशीधर भगत ने बुधवार को अपने आवास पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उनसे विधानसभा में स्वीकृत हुए निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान श्री भगत ने राज्य योजना के तहत होने वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित कार्य जल्द पूर्ण होने से नए वित्तीय वर्ष के अन्य दूसरी योजनाओं के लिए बजट मंजूर कराया जाएगा जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।  समीक्षा बैठक में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत व लोक निर्माग विभाग के अधीक्षण अभियंता रंजीत रावत, अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार, सहायक अभियंता पंकज राय, विनोद सनवाल मुख्य रूप से मौजूद थे।