नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य के क्वारंटाइन सेंटर हर वक्त सुर्खियों में रहते हैं। कोरोना काल में इन क्वांरटाइन सेंटर में कभी सांप निकलने की खबर सामने आ रही है तो कभी वहां रह रहे व्यक्ति की मौत की घटनाओ सेंटरों की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगा रहे है। इसी के साथ लोगों के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में नियम तोड़ने के मामले भी सामने आए हैं। सरोवर नगरी नैनीताल के सूखाताल स्थित टीआरसी में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में 23 वर्षीय युवती ने कांच से अपनी हाथ की नस काट ली। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ। आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम उसे बीडी पांडे हॉस्पिटल लेकर आई। जहाँ युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद वापस क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। सूत्र बताते है कि युवती के नस काटने के पीछे पारिवारिक कलह है। तीन दिन पूर्व ही युवती को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इस हादसे के बाद युवती की काउंसिलिंग की जा रही है।
क्वांरटाइन सेंटर में युवती ने काटी अपने हाथ की नस