हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी की बीती रात कोरोना मौत हो गई। रविवार को दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, वार्ड नंबर 1 आंबेडकर नगर निवासी सभासद के भाई भी पॉजिटिव आया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने दोनों परिवारों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआ के राजीव नगर बंगाली कॉलोनी निवासी भाजपा कार्यकर्ता की 59 वर्षीय पत्नी को बीती 30 जुलाई को निमोनिया की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उन्हें एसटीएच में भर्ती किया गया था। जहां जांच के दौरान उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। शनिवार देर रात महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रविवार को दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने परिवार की मौजूदगी में महिला का अंतिम संस्कार किया। इधर वार्ड नंबर 1 के सभासद के भाई ने हल्द्वानी जाकर अपनी जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। महिला की मौत और सभासद के भाई के पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चार दिन पूर्व नगर में ईद-उल-जुहा पर्व को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में भी सभासद का भाई मौजूद था। खुफिया विभाग ने युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशनी शुरू कर दी है।
कोरोना संक्रमण से भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी की मौत