कांग्रेस ने भाजपा विधायकों के मुकाबले किया अधिक सहयोग: डाॅ.इन्दिरा

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने  कहा कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में इस बात का  खुलासा हुआ है कि कांग्रेस विधायकों ने कोरोना महामारी की आपदा में भाजपा विधायकों के मुकाबले ज्यादा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने इस मुश्किल घड़ी में सरकार के साथ पूरी सहभागिता निभाई है। लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित विधायकों ने अपने मूल वेतन से मात्र 30 फीसदी की वेतन कटौती करवाई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कोरोना के आपदाकाल में सभी आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। आय के सभी साधन शून्य हो चुके हैं। उन्होंने कहा इस संबंध में कांग्रेस के विधायकों ने मुझे पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज करवाई है। इसलिए सरकार से अनुरोध है अब भविष्य में कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों के भी मूल वेतन से ही 30 प्रतिशत की कटौती की जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा हमारे दल के सदस्यों को इस बात का भी कष्ट है सत्तारूढ़ भाजपा के प्रवक्ता ने कांग्रेस को आरोपित किया था उनके सदस्य वेतन कटौती में सहयोग नहीं कर रहे हैं।