एसटीएच में फिर शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपी 
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार एसटीएच में प्लाज्मा थैरेपी से होगा। क्योकि डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक को इस कार्य के लिए लाईसेंस मिल गया है।  विदित हो कि पूर्व में शासन के निर्देशानुसार एसटीएच में दो मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी से उपचार किया गया था, दोनों ही मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे, जिन्हें घर भेज दिया गया था। एसटीएच के ब्लड बैंक को प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने का लाइसेंस न मिलने की वजह से यह व्यवस्था बन्द कर दी गई थी। आज सोमवार को ब्लड बैंक को   लाईसेंस मिल गया है। जिसके चलते डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में दो गंभीर रोगियों का प्लाज्मा थैरेपी से उपचार किया गया। संक्रमित दोनों मरीजो को आईसीयू में भर्ती किया गया है। दोनो मरीजों में से एक मरीज का ब्लड प्रेशर कम व दूसरे मरीज को निमोनिया व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थीं। दवाइयों के सेवन करने के बाद भी उक्त मरीजो की हालत में कोई सुधार नही हो पा रहा था। तब चिकित्सको ने दोनों मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाने का निर्णय लिया।

Popular posts