भारत सरकार की गाइडलाईन का पालन करते हुए मनाया जाएगा स्वंतत्रता दिवस

बागेश्वर । विगत वर्षो की भाॅंति इस वर्ष भी राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास, त्याग और बलिदान का स्मरण कराने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2020 को परम्परागत एवं सादगी के साथ मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कार्यक्रम निर्धारण की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जनप्रतिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 14 व 15 अगस्त, 2020 को सांय 6ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों को एल.ई.डी. बल्बों से प्रकाशमान किया जायेगा। प्रभात फेरी प्रातः 05ः30 बजे चैक बाजार से प्रारम्भ होकर कोतवाली स्थित गाॅंधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समापन होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान कोविंड-19 संक्रमण के मध्यनजर गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाईन का पूर्ण अनुपालन किया जायेगा तथा प्रभातफेरी के समय 15-20 व्यक्तियों से अधिक संख्या नहीं होगी, तथा सभी के द्वारा माॅस्क एवं सोषल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।  गांधी जी की मूर्ति स्थल पर कार्यक्रम से पूर्व एवं कार्यक्रम के बाद  अनिवार्य रूप से सेनेटाजेशन किया जाय। उन्होने कहा कि गृह मंत्रालय के गाइडलाईन के अनुसार इस वर्श कोरोना संक्रमण के कारण क्रांस कंट्री, विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुख्य कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। उन्होने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 09ः00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा तथा 9ः30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहरण किया जायेगा। उन्होने सभी कार्याध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय मंे ध्वजारोहण के समय सामाजिक दूरी बनायें रखने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति माॅस्क व सेनेटाईजेशन का उपयोग अवश्य करें।  जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिशद को नगर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, जिसमें नगर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गो, गलियों, सार्वजनिक स्थलों आदि में विशेश्ष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसरो में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय परिसरों में फलदार वृक्षों का भी रोपण अनिवार्य रूप से करने को कहा,  इसके लिए उन्होने उद्यान अधिकारी को फलदार वृक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाय, तथा लगायें जाने वाले वृक्षों की सुरक्षा के लिए टी-गार्ड की व्यवस्था की जाय। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बंसती देव, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेष खेतवाल, ब्लाॅक प्रमुख बागेष्वर पुष्पा देवी, नरेन्द्र खेतवाल, दलीप सिंह खेतवाल, जगदीश जोशी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन गोविन्द सिंह भण्डारी, अध्यक्ष नगर व्यापार मंडल हरीश सोनी, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0बी0डी0 जोशी, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी काण्डा/गरूड योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जी0एस0विश्ट, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, अधि0अधि0नगरपालिका राजदेव जायसी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक का संचालन उपजिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया।