हल्द्वानी। नरभक्षी गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला युवा इकाई ने एसडीएम विवेक राय को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले 20 दिनों में गुलदार ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया, जबकि कई लोगों पर हमले का प्रयास किया। वहीं आज सुबह एचएमटी के पास एक मजदूर पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। युवा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस समय जंगली जानवरों के शहरों की तरफ बढ़ते कदमों से मानवीय जीवन खतरे में पड़ता दिख रहा है, इसके लिए वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जगमोहन चिलवाल, महानगर कोऑर्डिनेटर अजय कृष्ण गोयल, महानगर प्रभारी अतुल गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष नासिर सिद्दीकी, महानगर प्रवक्ता रवि नेगी, युवा ग्रामीण अध्यक्ष रवि यादव, महानगर युवा महामंत्री अंकित नगदली, महानगर युवा संगठन मंत्री आदि मौजूद रहे।