वृक्षारोपण कर मनाई डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती


हल्द्वानी।  महान  देशभक्त प्रखर राष्ट्रवादी डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की  जयंती  के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की उपस्थिति में ग्रामीण मंडल पश्चिम हल्द्वानी के नेतृत्व में शक्ति केंद्र बड़ी मुखानी पीलीकोठी के बूथ संख्या 100 और 101 मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम और  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु जनजागरण अभियान के तहत रामपुर रोड़ ट्रासपोर्ट नगर के पास आटो रिक्शा, बसों, गाड़ियों आदि में पोस्टर वह स्टीगर चिपकाकर जनजागरण किया, साथ ही शक्ति केंद्र मानपुर पश्चिम, छडायल, निलियम कालोनी तथा डहरिया में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मनोज पाठक, जिला मंत्री प्रताप बोरा, हरीश नेगी, कैलाश भट्ट, पार्षद राजेन्द्र नेगी, पार्षद चन्दप्रकाश काण्डपाल, पार्षद प्रमोद तौलिया, पार्षद अमित विष्ट, पार्षद प्रमोद पन्त वं बूथ के अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे, राजकुमार नेगी, मण्डल मंत्री देवकी नंदन जोशी एवं  मंडल महामंत्री कमल पांडे एवं सुरेश गौड आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।