वन महकमे ने किया गुलदार को आदमखोर घोषित


हल्द्वानी। गुलदार के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार से मिलने के लिए रविवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश रविवार को काठगोदाम स्थित उनके घर पहुची। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और वन विभाग से जल्द से जल्द परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान मुख्य वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर धकाते को फोन पर वार्ता की तो डॉ. धकाते ने बताया कि गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया गया है। गुलदार को मारने की अनुमति विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।  साथ ही मृतका के परिवार को तीन लाख रुपए मुआवजा वन विभाग की ओर से दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गुलदार का शिकार बनी पुष्पा सांगुड़ी को साढ़े नौ हजार रुपए पेंशन मिलती थी। जिससे वह अपने पोते को सेंट थेरेसा स्कूल में पढ़ा पा रही थी। इनकी मृत्यु से इनके परिवार में आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसलिए आगे इस तरह की घटनाएं न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग को शीघ्र ही कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव मंजू तिवारी, ममता मेहरा, पूर्व पार्षद मोहन विष्ट, ग्राम प्रधान खेड़ा लीला, पूर्व बीडीसी अर्जुन बिष्ट, रमेश विष्ट आदि उपस्थित रहे।