उत्तराखण्ड पहुचा टिड्डी दल
हल्द्वानी/ रुद्रपुर। राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में खड़ी फसल के लिए आफत का सबब बन चुके टिड्डी दल ने अब अपना रुख उत्तराखंड की ओर किया है। इसको देखते हुए शासन ने अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज रुद्रपुर, टनकपुर और सितारगंज में टिड्डियों का दल मंडराते देख किसान हैरान देखे गए।  वहीं, मझोला प्रथम गांव में पहुंचे टिड्डी दल ने धान की फसल पर हमला कर दिया। किसानों ने शोर कर टिड्डी दल से फसल का बचाव किया। उधमसिंह नगर में टिड्डी दल की दस्तक से किसान दहशत में नजर आए। किसानों ने कहा कि यदि जिले में टिड्डी पर नियंत्रण न पाया गया तो गेहूं और गन्ने की फसल बर्बाद हो जाएगी। वही चंपावत के मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती ने टनकपुर पहुंच खेतों का मुआयना करने के साथ किसानों को आगाह किया। उन्होंने बताया कि पीलीभीत जिले के पूरनपुर में टिड्डियों का व्यापक प्रकोप हुआ है। उसके बाद ये यहां पहुचे होंगे।  उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर स्प्रे भी करवाया गया है। इधर, किच्छा के सैंजना सहित कुछ गांवों में भी टिड्डियों का दल दिखाई देने से किसान बेहद चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि टिड्डियों का यह दल फिलहाल सीमा पर लगे मनुवा पट्टी गांव की ओर चला गया है। वहीं, रुद्रपुर में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे कुछ गावों में टिट्डी दल देखा गया। किसानों ने इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों देकर मदद की गुहार लगाई। जिस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कुछ गांवों का निरीक्षण कर कीटनाशकों का छिड़काव कराया।

किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। इसकी सूचना मिलने पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने टीम के साथ सितारगंज के मटिया गांव समेत विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों पर कीटनाशक का छिड़काव कराया।