हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत उपनल कर्मी सोमवार से काला फीता बांधकर कार्य करेंगे। कर्मचारी संगठन ने यह फैसला लिया है, संगठन के अध्यक्ष भानु और सचिव चंदू कफल्टिया ने बताया कि सरकार कार्मिकों के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं ले रही है। ऐसे में 15 दिन के अल्टीमेटम की मियाद पूरी होने के बाद विरोध की राह पर जाना पड़ेगा। कहा कि पहले चरण में काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। मांगों पर कोई सकारात्मक पहल होती नहीं दिखी तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस दौरान नीरज, मोहन रावत, पूरन भट्ट, तेजा बिष्ट, विनोद बिष्ट, गिरीश तिवारी, विजय रौतेला, मनमोहन पाटनी, मनीष रौतेला मीना गुप्ता, दीपा उप्रेती, मदन आदि मौजूद रहे।
उपनल कर्मी काला फीता बांधकर करेंगे काम