भीमताल। जिस बात का डर था, आखिर वही हुआ। भीमताल- नोकुचियाताल मार्ग तेज बरसात के चलते जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है इतना ही नही एसओएस होस्टल को जाने वाले मार्ग की साइड में बने पराफीड भी तेज बरसात के चलते सड़क किनारे गधेरे में समा गए। इससे सड़क पर चलने वाले हॉस्टल के बच्चो के साथ ही अन्य राहगीरों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र के समाजसेवी पूरन चन्द्र बृजवासी ने लोक निर्माण विभाग नैनीताल के अधिशासी अभियंता को पूरे घटना क्रम से अवगत तो कराया ही है साथ ही मुख्यमंत्री के ट्यूटर एकाउंट पर भी मामले की शिकायत दर्ज कराई है। लोनिवि के अधिकारियों को भेजे पत्र में श्री बृजवासी ने कहा है कि टूटे मार्ग को जल्द दुरुस्त करे ताकि लोगो को समस्याओ से दो चार न होना पड़े, उन्होंने मामले का अपडेट तत्काल विभाग से उपलब्ध कराने की बात कहते हुए कहा कि उन्हें विभागीय कार्यवाई से सीएम को भी अवगत कराना है।
टूटी सड़क की शिकायत समाजसेवी ने की सीएम ट्यूटर पर