हल्द्वानी। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तदान किया। हल्द्वानी में संगठनब के सदस्यों ने सोबन सिंह बेस अस्पताल में भी रक्तदान शिविर आयोजन कर कई यूनिट रक्तदान किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर मावड़ी ने बताया कि हर वर्ष 17 से 23 जुलाई तक नेशनल मेडिकल लैब प्रोफेशनल सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रक्तदान, पौधरोपण, कोविड-19 जागरूकता, फल वितरण, पुरस्कार कार्यक्रम, वेबिनार आदि का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को संपन्न हुए रक्तदान शिविर में डॉ. ऊषा भट्ट, जिलाध्यक्ष सतीश पाठक, प्रदीप राणा, नरेश चौहान, देवेश कार्की, धर्मेंद्र, सुरेश, गिरीश मोनी, प्रदीप जोशी, बीबी लोहनी, शीला जोशी आदि उपस्थित रहे।