तीन माह से नही मिला रोडवेज कर्मियों को वेतन
हल्द्वानी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को एससी-एसटी श्रमिक संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर एक पत्र प्रेषित किया है। तीन माह से वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है।कर्मचारियों का कहना है कि वेतन भुगतान न होने के कारण उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। कुछ लोग लोन लेकर अपने घर का खर्च चलाने को मजबूर हैं। साथ ही निगम में लंबित पदोन्नतियों को एक हफ्ते के अंदर करने की मांग की गई। साथ ही संविदा कर्मियों के मामले में चल रही खींचतान को भी निस्तारित करने का आग्रह किया गया है।