हल्द्वानी। नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुधवार को नगर निगम तक जुलूस निकालना भारी पड़ गया, पुलिस ने एआईएससी के सदस्य सुमित ह्रदयेश कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल सहित 16 लोगों के खिलाफ बिना परमिशन के जुलूस निकालने पर आपदा प्रबंधन और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी की तरफ से 16 कांग्रेसियों को नामजद किया गया है और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।