सिंचाई विभाग ने शुरू किया नहरों के ऊपर से अतिक्रमण हटाना
हल्द्वानी। ऊंचापुल से ब्लाक कार्यालय के बीच 800 मीटर सिंचाई नहर पर किये गये अतिक्रमण को सिंचाई विभाग ने हटाना शुरू कर दिया है। नोटिस देने के बाद भी जब अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नही हटाया तो आज विभाग ने खुद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसी क्रम में शुक्रवार को करीब 50 फीसदी अतिक्रमण हटाया भी गया। इस दौरान अधिकारियों की अतिक्रमणकारियों से तीखी नोक झोंक भी हुई। बता दे कि ऊंचापुल से ब्लाक कार्यालय के बीच सिंचाई विभाग की काफी पुरानी नहर है। सड़क के दोनों ओर बहने वाली नहर काफी समय से बंद चल रही थी। इसका फायदा उठाते हुए अतिक्रमणकारियों ने उसके ऊपर अतिक्रमण कर इसे पूरी तरह पाट दिया। वहीं, पानी निकासी बंद होने से बरसात के दौरान सड़क पर जलभराव की समस्या आने लगी। ऐसे हालातों से निजात दिलाने को सिंचाई विभाग ने अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजा, लेकिन, विभागीय नोटिस को दरकिनार कर लोगों की मनमानी बदस्तूर जारी रही। बरसात में हो रही परेशानी को देखते हुए और पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने को सिंचाई विभाग ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।