बागेश्वर । 6 जुलाई से प्रारम्भ हुए हरेला पर्व जो आगामी 16 जुलाई तक मनाया जाएगा, इस पर्व को वृक्षारोपण अभियान के रूप में मानयें जाने के तहत जनपद में दो दिवसीय भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में पंहुचकर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपद वासियों को हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लायें। जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर काॅलेज बागेश्वर सहित इंटर काॅलेज काण्डा, इंटर काॅलेज रवाईखाल, इंटर काॅलेज गागरीगोल, इंटर काॅलेज सिरकोट में हरेला पर्व पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालयी शिक्षा मंत्री द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजाति के पौधो का रोपण किया गया। उन्होने कहा कि हमें आने वाली पीडी के लिए प्रेरणा स्रोत बनना हैं, इसके लिए उन्हें प्रकृति प्रेम के प्रति प्रेरित करें, तथा अपने बच्चों के जन्म दिन या अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर एक पोध रोपण अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि मानव अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति से छेड-छाड करते हुए प्रकृति से दूर होते जा रहा हैं, जिसके परिणाम सबके सामने हैं। उन्होने कहा कि इस कोरोना महामारी काल में मानव लाॅकडाउन अवधि में अपने घरांे मंे ही रहा हैं जिसका परिणाम यह रहा कि पर्यावरण साफ एवं स्वच्छ रहा हैं, तथा लोग भी स्वस्थ रहें हैं। इसके लिए यह जरूरी हैं कि हमें अपनी प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए सभी को वृक्ष लगाने जरूरी हैं, तथा उनकी देखभाल करनी भी जरूरी हैं, ताकि हमारी आने वाली पीडी खुशहाल एवं सुरक्षित रहें। उन्होनें कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति को अपने जीवन के क्षणों को यादगार करने के लिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए, ताकि वह पौधा उनके किए गए उन कार्यों व क्षणों को हमेशा याद दिलाते रहेंगे। आज रोपा गया पौधा कल वृक्ष बनकर कहीं न कहीं हमारे जीवन का संरक्षण करंेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बंसती देव, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लाॅक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड हेमा देवी, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरूण वर्थवाल सहित संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विद्यालयांे के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकायें तथा आमजन उपस्थित रहें।
शिक्षा मंत्री ने पौधो का रोपण कर दिया हरियाली का संदेश