सीपीयू के खिलाफ मुखर हुए व्यापारी
हल्द्वानी। सीपीयू द्वारा व्यापारियो व आम जनता के साथ उत्पीड़न व दुर्व्यवहार किये जाने के मामले में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश महामंत्री राजेेंन्द्र फर्स्वाण के नेतृत्व में व्यापारियों ने  एसपी सीटी अमित श्रीवास्तव का घेेेराव कर उन्हें सीपीयू की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। व्यापारियों ने एसपी सिटी से साफ कहा यदि सीपीयू अपनी हरकतों से बाज नही आती तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान व्यापारियों ने एसपी को अवगत कराया कि सीपीयू वाहन चैकिंग के नाम पर दस्तावेज चेक करने के दौरान आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करती है। अति आवश्यक सेवाओ में लगे वाहनों का वापसी के दौरान जबरन चालान करती है। ट्रांस्पोटरो के सामान जो कि पिकप टेम्पो इत्यादि से बाजार क्षेत्र में आते है उन्हें जबरन रोक कर चालान किया जाता है, रिपेयरिंग कार्य करा कर वापसी आ रही  खाली गाडियो को भी सीपीयू नही छोड़ती है , इनका भी  चालान किया जा रहा है। इतना ही नही चेकिंग अभियान के नाम पर सीपीयू ने भय का माहौल बना रखा है जिससे आम जनता व व्यापारी त्रस्त है। उन्होंने एसपी से कहा कि यदि सीपीयू ने अपनी कार्यशैली में सुधार नही किया तो ट्रांसपोर्ट व्यापारी अपनी गाडियो के पहिये जाम कर हड़ताल पर चले जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी सीपीयू की होगी। एसपी का घेराव करने वाले व्यापारियों में महानगर अध्यक्ष  राजीव अग्रवाल, महामन्त्री वीरेन्द्र गुप्ता, अमरजीत सेठी, प्रदीप सबरवाल, महेन्द्र बिष्ट, सन्दीप नागपाल, दिनेश बेलवाल, राजेश पूरी, इन्द्र भुटियानी, पंकज बोहरा, दर्शन खेतवाल, आनन्द बिनवाल, शंकर भुटियानी, मनजीत सेठी, मुकेश खन्ना, राकेश गुप्ता, आनंद अधिकारी, नुसरत सिद्दकीं, हाजी नफीस आदि थे।