हल्द्वानी। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती बिहार के 10वीं और 12वीं में सीबीएसई बोर्ड टॉप करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने घर पर जाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में विष्णु दत्त शुक्ला, अतुल पाठक, घनश्याम, मनीष और डॉ. दिनेश नयाल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस बीच वह 12वीं में 97 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण भास्कर पंत के घर अल्मोड़ा पहुंचे। उन्होंने भास्कर को पुष्पगुच्छ भेंट किया। 10वीं कक्षा में 99.4 अंकों के साथ टॉपर रहे देवांश सक्सेना को मुरादाबाद जाकर सम्मानित किया। विद्या भारती के संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने कहा विद्या भारती छात्रों के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है।
सीबीएसई बोर्ड टॉप करने वाले छात्रों को किया सम्मानित