हल्द्वानी। देवभूमि व्यापार मंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्डा ने कहा कि यदि 2 दिन के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना केसों में कमी नहीं आती है तो शीघ्र ही सरकार को 72 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान करना चाहिए। साथ ही अति आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों को भी मात्र 3 घंटे की छूट दी जानी चाहिए। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि बैंक को छोड़कर सभी ऑफिस भी पूर्ण रूप से बंद रखे जाएं। लोगों की आवाजाही पर भी पूर्ण रूप से रोक के साथ बाजार को रोज सेनेटाइज किया जाए। लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही गाइडलाइन भी जारी होनी चाहिए, ताकि जनता में किसी भी प्रकार से असमंजस की स्थिति न रहे। बैठक में प्रदेश महामंत्री नरेंद्र अरोरा, गोपाल नेगी, भवानी शंकर गोयल, जिलाध्यक्ष पंकज कपूर, महानगर अध्यक्ष गोविंद बगडवाल, महामंत्री राजीव जायसवाल, दलजीत सिंह दल्ली, मुकेश धींगरा, जसविंदर भसीन, विकास सचदेवा आदि मौजूद रहे।
सरकार को करना चाहिए 72 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन