संयुक्त परिषद ने दिया कुविवि कर्मचारी संगठन को अपना  समर्थन 
हल्द्वानी। रविवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला स्तरीय स्वतंत्र शाखा हल्द्वानी कार्यकारिणी की एक आपातकालीन बैठक ऑनलाइन संपन्न की गई। बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में टेंडर के मामले में पूर्व छात्र नेताओं द्वारा गलत भुगतान के लिए दबाव बनाए जाने पर रोष जताया गया। बैठक में संगीत परिषद ने कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के साथ खड़े रहने का ऐलान किया। चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट का भी मोर्चे का गठन करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, शाखाध्यक्ष चंद्रशेखर सनवाल, महामंत्री तनवीर असगर, प्रांतीय संप्रेक्षण परिषद गिरिजेश कांडपाल, नीता दीक्षित, नवीन जोशी, शशि वर्धन अधिकारी आदि मौजूद रहे।