समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दी शहीद देव बहादुर को श्रद्धांजलि

हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा के डेहरिया स्थित कैंप कार्यालय में लेह लद्दाख में शहीद हुए किच्छा निवासी शहीद देव बहादुर सिंह की शहादत पर उनके चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक शोक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें सपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद देव बहादुर सिंह की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई। सपा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए  सपा जिला अध्यक्ष  उमेश शर्मा ने कहा कि शहीद सैनिक जय बहादुर सिंह के बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के वीर सैनिकों ने हमेशा ही अपने  पराक्रम से उत्तराखंड का मस्तक ऊंचा किया है। जब भी देश  को जरूरत पड़ी तब उत्तराखंड के वीर जवानों ने शहादत देकर यह साबित कर दिया है उत्तराखंड का हर सैनिक देश के लिए जान निछावर कर के भी सीमा की रक्षा करेगा। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से यह मांग की है कि शहीद के परिजनों को राज्य के किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी उपलब्ध कराई जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता मोहन  कांडपाल,  सोहेल खान, जिला सचिव  पूरन पाठक, सचिव मसूद खान, ललित कुमार, देवांश शर्मा, विवेक  कांडपाल, भास्कर जोशी आदि लोग उपस्थित थे।