सदन में उठाउंगी हल्द्वानी नगर निगम का भ्रष्टाचार : इंदिरा
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में व्याप्त भ्रष्टाचार व घोटालों के विरोध में महानगर कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम "अनिश्चितकालीन धरना" छठे दिन भी जारी रहा। अपने नियत समय के अनुसार 11 बजे से बुद्ध पार्क में धरना शुरू हुआ और विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर अपना दुःख प्रकट कर रोष व्यक्त किया।  हल्द्वानी कांग्रेस परिवार और पार्षदों ने कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश के नेतृत्व में नगर निगम गेट पर नारेबाजी कर नगर निगम में व्यापत भ्रष्टाचार और नगर निगम द्वारा किये गए घोटालो के खिलाफ हल्ला बोला और प्रतीकात्मक रूप में बनाये गए भ्रष्टाचार के गोले नगर निगम के गेट पर टांगकर कड़ा विरोध दर्ज किया। इस विरोध कार्यक्रम के उपरांत सभी लोग वापस धरना स्थल लौटे और चल रहे धरने में सहयोग किया। इसके उपरांत नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने भी धरना स्थल पहुँच कर धरने को समर्थन दिया और विगत दिवस हल्द्वानी में मिले कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुये एहतियातन धरना स्थगित करने की बात कही और उपस्थित सभी पार्षदों और महानगर कांग्रेस कमेटी को आस्वस्त किया कि वे नगर निगम हल्द्वानी में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे  को पुरजोर तरीके से आगामी सत्र में उठाएंगी और नगर निगम में हुये सारे घोटालो की न्यायिक जाँच की मांग भी सरकार से करेंगी। तत्पश्चात नेता प्रतिपक्ष द्वारा धरने में बैठे पार्षद जनों को जूस पिलाकर धरना स्थगित करवाया गया। धरने में सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, जीवन कार्की, नरेंद्रजीत सिंह रोडू, मंजू तिवारी, वरुण भाकुनी, विनोद दानी, हरीश जोशी, मुकुल बलुटिया, मोना शर्मा, रोहित कुमार, रज्जी बिष्ट, संजय बिष्ट, नवीन पांडेय, गुफरान,तौफीक अहमद, रईस अहमद, शकील सलमानी, अबु तसलीम, प्रमोद कोटलिया, नेत्र बल्लभ जोशी, रविन्द्र रावत, देवेंद्र   नेगी, इंदर बिष्ट, कुबेर कार्की, आनंद डसीला, मोहित आनंद, उमेश बिनवाल, मोहन बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, गिरीश पांडे, शकील अंसारी, संदीप भैसोड़ा, मोहनीश खुल्बे, प्रदीप बिष्ट, प्रकाश पांडे, प्रदीप कुमार, नरेश अग्रवाल सहित अनेको गणमान्य लोगो ने समर्थन दिया।