ऋषित अग्रवाल ने  किया उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में टॉप

हल्द्वानी/ रुद्रपुर। बुधवार को सीबीएसई ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों प्रदेशों में रुद्रपुर के ऋषित अग्रवाल ने टॉप किया है। ऋषित अग्रवाल को 600 में से 598 अंक मिले हैं। ऋषित के इंग्लिश में 99, एसएससी में 99, हिंदी में 100, गणित में 100, साइंस में 100, कंप्यूटर में 100 अंक मिले हैं। ऋषित जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते है। ऋषित के पिता डॉ अतुल अग्रवाल रुद्रपुर में चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं जबकि  माता स्वाति अग्रवाल भी पेशे से डॉक्टर ही हैं। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक भरत गोयल ने बताया ऋषित काफी होनहार स्टूडेंट है। उसके टीचर ने बताया है कि वह अपने सिलेबस से संबंधित कई सवाल तब तक पूछते रहते हैं जब तक वह उस प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट न हो जाए। वह युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम में कई बार कुमाऊँ से चयनित हो चुके हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी हैं। वही आज जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुए सभी बच्चे और स्कूल प्रबंधन रिजल्ट निकालने में जुट गए हैं। हालांकि साइड क्रैश होने के कारण रिजल्ट देखने में काफी दिक्कतें हुई।

लेकिन रिजल्ट डाउनलोड करने में थोड़ा अधिक समय लगा। इस दौरान स्कूल प्रबंधन और बच्चे खुद रिजल्ट देखने में जुटे रहे। इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थेरेसा, निर्मला, बिरला, वीर शिवा, सेंट लॉरेंस, यूनिवर्सल, क्वींस, आरम, दीक्षांत समेत अन्य सभी स्कूलों में हाइस्कूल रिजल्ट को लेकर काफी उत्साह देखा गया।