बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण विभिन्न राज्यांे एवं सूबे के विभिन्न जनपदों से अब तक आने वाले प्रवासियों की संख्या 36652 हैं, जिसमें से 32714 प्रवासियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली गयी हैं, तथा शेष 3938 व्यक्ति अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटीन कियें गयें हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में कोरेाना संक्रमण के 93 पाॅजिटिव मामले आ चुकें हैं, जिनमें से 80 लोग ठीक होने पर होम क्वांरटीन के लिए भेजे गयें हैं तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं। वर्तमान समय में 12 एक्टिव केस हैं जिनका कोविंड चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि कोविंड चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार हो इसके लिए वह निरन्तर डाॅक्टरों के संपर्क मे हैं, तथा डाॅक्टरों से सभी मरीजों के बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविंड चिकित्सालय में तैनात डाॅक्टरों द्वारा बेहतर ढंग से मरीजों का उपचार किया जा रहा हैं, जिनके परिश्रम से जनपद में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट बहुत बेहतर हैं, इसके लिए उन्होंने सभी डाॅक्टरों को बधाई देते हुए बेहतर सेवा के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविश्य में भी इसी मनोयोग से अपने दायित्वों का निवर्हन करने को कहा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को समाज में फैलने से रोकने एवं नियंत्रण के लिए कई टीमों को गठन किया गया हैं जिनके द्वारा अपने दायित्वो का निवर्हन बडी दक्षता व कुषलता के साथ किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रवासियों को छोडकर जनपद के किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पायें गयें तथा जनपद में सभी व्यक्तियों का आषा, आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा हैं। उन्होंने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण आम जनमानस में न फैले इसके लिए चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों का भी रैपिंड टेस्ट किया जा रहा हैं, अब तक कियें गयें रैपिंट टेस्ट में किसी भी व्यक्ति में करोना पाॅजिटिव की पुष्टि नहीं हुई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आयें प्रवासी जो होम, फैसिलीटी एवं संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटीन किये गयंे उन प्रवासियों का निरन्तर डाॅक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा हैं। इसके अलावा सभी प्रवासियों की कांउसलिंग के लिए कांउन्सलर तैनात कियें गयें हैं जिनके द्वारा निरन्तर क्वारंटीन में रह रहें प्रवासियों की कांउसलिंग की जा रही हैं।
प्रवासियो को छोड़ जनपद के किसी भी व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण नहीं: डीएम