निगम के घोटालों की हो न्यायिक जांच: सुमित





हल्द्वानी। नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार व घोटालों की न्यायिक जाँच की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी का अनिश्चितकालीन धरना आज बुधवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। इस धरने को दिन प्रतिदिन लोगो का अपार सहयोग और समर्थन मिल रहा है और नगर निगम की कई अनिमितताओं के बारे मे भी जानकारी प्राप्त हो रही है। आज धरने के साथ साथ नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार व घोटालों की न्यायिक जाँच की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को मांगो से सम्बंधित एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। धरना स्थल मे वरिष्ठ कांग्रेसी हरेन्द्र बोरा जी संग सुमित हृदयेश, राहुल छिमवाल, संजय साह, कैलाश साह, संजय रावत, ओंकार सिंह ढिल्लन, दीपा खत्री, अनिल रावत, नरेंद्रजीत सिंह रोडू, नीमा भट्ट, गोविंद बगडवाल, राजेन्द्र नेगी, अनुराधा नेगी, राजेन्द्र जीना, मुकुल बलुटिया, नवीन पांडे, मदन मोहन जोशी, तौफीक अहमद, शकील सलमानी आदि लोगो ने समर्थन और सहयोग दिया।