हल्द्वानी/नैनीताल। लॉकडाउन, फिर अनलॉक-टू के करीब सौ दिन बाद नयना देवी मंदिर, कैंची धाम व अन्य बंद धार्मिक स्थलो को आज बुधवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। हालांकि पहले दिन नैनीताल के नयना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम नजर आई। वही गुरुद्वारा में गुरुवाणी का पाठ किया गया। नयना देवी मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइज करने के बाद ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर में घंट-घड़ियाल बजाने की किसी को भी अनुमति नहीं है, इन्हें ढककर रखा गया है। वही श्रद्धालु मा niता के दरबार में हाथ जोड़ने की अनुमति मिलने से ही बेहद खुश नजर आ रहे थे। इधर भवाली स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम और जागेश्वरधाम भी श्रद्धालुओं के दर्शनो के लिए खाेल दिया गया है।
नैनादेवी, कैंचीधाम व जागेश्वरधाम मंदिर खुलने से खिले श्रद्धालुओं के चेहरे