मेडिकल कालेज के प्राचार्य नौटियाल का इस्तीफा दुभाग्यपूर्ण : दीपक 


हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामगोपाल नौटियाल के इस्तीफ़े को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहां कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में नाकाम साबित हो गई है। डॉ रामगोपाल नौटियाल के इस्तीफ़े से चिकित्सा जगत को भारी झटका लगा है। उन्होंने कहा कि डॉ रामगोपाल नौटियाल उत्तराखण्ड में चिकित्सा के विकास के लिये बहुत करना चाहते हैं पर सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए उन्हें इस्तीफ़े के लिए मजबूर होना पड़ा। उनके इस्तीफ़े ने साबित कर दिया है  कि सरकार का स्वास्थ्य की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। डॉ नौटियाल के इस्तीफ़े से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रभावित होगा। मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को इससे निराशा होगी। वर्ष 2018 से अब तक 21 डाक्टर सरकार के उदासीन रवैये के चलते इस्तीफ़ा दे चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वक्त प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधारने और कोविड-19 से लड़ने का है जबकि मुख्यमंत्री रावत बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के साथ फिल्म प्रोडक्शन की समीक्षा कर रहे हैं।