महानायक के स्वास्थ्य लाभ को लेकर प्रार्थनाओ का दौर जारी

हल्द्वानी/नैनीताल। शेरवुड कॉलेज के पूर्व छात्र व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे देश उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है। वही नैनीताल में शेरवुड प्रधानाचार्य अमनदीप संधू समेत शिक्षक, कर्मचारियों को भी बिग-बी चिंता सता रही है, सभी लोगो ने अमिताभ स्वास्थ्य लाभ के लिए परमपिता परमेश्वर से कामना की है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एक कलाकार से लेकर महानायक तक के सफर की नींव नैनीताल में ही रखी गई थी। बिग बी ने पहली बार शेरवुड कॉलेज नैनीताल में ही अभिनय की शुरुआत की थी। यही वजह है कि बिग बी का 63 वर्षों से नैनीताल से खास नाता रहा है। अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1959 को शेरवुड से पढ़ाई पूरी की थी। 50 साल पूरे होने पर जुलाई 2008 में वह पूरे परिवार के साथ नैनीताल आए और कॉलेज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल भी हुए थे। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्य राय बच्चन भी नैनीताल आए थे। नैनीताल से दिली नाता रखने वाले अमिताभ और परिवार के कोरोना के चपेट में आने के बाद शेरवुड कॉलेज परिवार के साथ नैनीतालवासियों में मायूसी है। रविवार को शहर में हर जगह यह खबर चर्चा का केंद्र रही। शनिवार रात खुद अमिताभ बच्चन की ओर से ट्वीट के जरिए कोरोना की पुष्टि के बाद रविवार नैनीताल में शेरवुड प्रधानाचार्य अमनदीप संधू के साथ शिक्षक और कर्मचारियों ने घरों में महानायक के लिए प्रार्थना की।