लॉकडाउन का मतलब केंद्र की गाइडलाइन का पूर्ण पालन: फर्स्वाण

हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल बाजार बंदी के खिलाफ है। व्यापार मंडल से जुड़े लोगों का मानना है कि बाजार बंदी से कोरोना संक्रमण पर काबू नही पाया जा सकता है। संगठन ने संबंध में मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण का कहना है कि लॉकडाउन में केंद्र की गाइडलाइन का पूर्ण पालन कराने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं बरतनी चाहिए। बाहरी प्रदेशो से आ रहे लोगों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाए। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना के संदर्भ में कुछ लोग बाजार में दुष्प्रचार कर रहे हैं। ये ऐसे लोग हैं, जिनका व्यापारिक मामलों से कोई लेना-देना नहीं है।  ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद भट्ट ने कहा कि कुछ मिलावटखोर व कालाबाजारी करने वाले बाजार बंद को लेकर अनावश्यक दुष्प्रचार कर रहे हैं। इससे आमजनता में भय की स्थिति पैदा हो रही है। जिला प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन भेजने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा, अमरजीत सेठी, प्रदीप सबरवाल आदि शामिल रहे।