हल्द्वानी। लालकुआं में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने वार्ड नंबर एक और लालकुआ कोतवाली के आवासीय परिसर के बाद अब वार्ड नं दो व किशपुर सकुलिया से बकुलिया मार्ग के रोहित मिश्रा के घर से प्रताप सिंह के घर तक के क्षेत्र को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट घोषित करते हुए आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहां आवाजाही समेत तमाम गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी है। उक्त जानकारी उप जिलाधिकारी विवेक रॉय ने दी। कहा है कि निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई।
लालकुआं में एक और कंटेनमेंट जोन बना