कोरोना को लेकर व्यापारी हुए चिंतित
हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिवों की संख्या पर चिंता जताई है। व्यापारियों ने प्रशासन से केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराने की मांग की है।

व्यापारियों की बैठक में प्रशासन से मांग की गई कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। ऐसे लोगों को बिना क्वारंटाइन के किसी भी क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। बैठक में संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, सचिव मनोज शर्मा, गुलजीत नरूला, संदीप जोशी, राकेश मेहरा आदि मौजूद रहे।