केंद्र की गाईड लाईन के अनुसार होना चाहिए पूर्ण लॉकडाउन: गुप्ता

हल्द्वानी। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल के महामन्त्री विरेन्द्र गुप्ता ने प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा दो दिन के घोषित पूर्ण लोकडाउन पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानो को खोले रखने की परमिशन देना पूर्ण लॉकडाउन पर सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि ऐसा निर्णय लेने से सरकार के प्रति  व्यापारियों का विश्वास कम होगा।  उन्होंने कहा कि यदि सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वाकई गम्भीर है तो उसे बाहरी राज्यो से आ रहे लोगो की कोरोना टेस्टिंग की लेटेस्ट नेगिटिव रिपोर्ट के बाद ही उन्हें प्रदेश में प्रवेश देना चाहिए, इसी के साथ कोरोना की जांच में तेजी लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही पूर्ण लोकडाउन किया जाना चाहिए।