जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए वृक्षारोपण है आवश्यक: डीएम


बागेश्वर । हरेला पर्व के पावन अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फलदार पौधे जिसमें अनार, नीबू आदि पौधों का रोपण किया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने हरेला पर्व के पावन अवसर पर जनपद के समस्त नागरिकों को बधाई देते हुए जनपद एवं राज्य की खुषहाली के लिए सुख, शान्ति एवं समृद्धि के लिए भगवान से कामना की, तथा सभी के जीवन में हरियाली के इस त्यौहार पर खुषियाॅ लाये। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के शुभ अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए इस पावन अवसर पर सभी को वृक्षारोपण करना आवष्यक है, ताकि चाल-खाल एवं पुराने जलस्रोत रिचार्ज हो सके तथा आने वाले भविष्य में जल संकट से बचाते हुए आने वाले भविष्य को सुनहरा बना सके। उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जनपद में बेहतर ढ़ंग से कार्य किया जा रहा है जिसमें गरूड़ गंगा पुर्नजनन हेतु व्यापक ढंग से कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी आम जनमानस को जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन की जानकारी मुहैया करायी जा रही है। जिसके माध्यम से सभी ग्रामवासी अपने आस पास के क्षेत्रों में अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करें ताकि पुराने जलस्रोतों एवं जलकुण्डों को रिचार्ज किया जा सके। जिलाधिकारी ने पंतक्वैराली के क्षेत्रीय जनता से कहा कि उद्यान विभाग द्वारा उद्यानीकरण के क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है जिसके लिए क्षेत्रीय जनता को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सब्जी उत्पादन की अपार संभावना है तथा कई प्रगतिषील किसानों द्वारा इस क्षेत्र में बेहतर ढ़ग से कार्य किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने सभी ग्रामवासियों से फलदार वृक्षों के रोपण के साथ-साथ सब्जी उत्पादन पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन से जहाॅ किसानों की आर्थिकी मजूबत होगी वहीं क्षेत्र का विकास होगा तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को भी निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी योजनायें संचालित हो रही है उन योजनाओं का लाभ आम जनमानस में उपलब्ध कराये तथा अधिक से अधिक लोगों को उद्यानीकरण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झाॅ, मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी आर.के. सिंह, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, ग्राम प्रधान पंतक्वैराली रमेश चन्द्र भट्ट, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।