हरेला खुशहाली व हरियाली का पर्वः प्रो. ओपीएस नेगी

हल्द्वानी। हरेले के पर्व पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा गोद लिये गांव बसानी में फलदार पौधों का रोपण किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, के नेतृत्व में गांव में सरमाउण्ट पब्लिक स्कूल परिसर व अन्य स्थानों पर आम, अमरूद के पौधे लगाये गये। गुरूवार को प्रातः कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी व पत्रकारिता के निदेशक प्रो. गोविन्द सिंह व कुलसचिव भरत सिंह परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ग्राम प्रधान विमला तड़ागी, जीवन्ती तड़ागी विश्वविद्यालय के ओर से बसानी गांव के नोडल अफसर राजेन्द्र सिंह क्वीरा, तथा एआरडी बृजेश बनकोटी, भरत नैनवाल ने बसानी के हेमन्त सिंह, दानसिंह तड़ागी, कैलाश पाण्डे, ईश्वर तड़ागी, निधि क्वीरा आदि के सहयोग से पौधों का रोपण किया। इस मौके पर कुलपति प्रो.नेगी ने कहा कि हरेला खुशहाली व हरियाली का पर्व है, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस कार्यक्रम को सफल बनाये व लगाये गये पौधों की रक्षा के लिए आगे आये और पौधों की सुरक्षा का जिम्मा ले।