गुलदार के भय से लोग नही निकल रहे है मॉर्निंग वॉक के लिए

हल्द्वानी। रामपुर रोड़ स्थित पाम सिटी में इन दिनों गुलदार के जोड़े की उपस्थिति ने लोगो की दिन का चेन व रात की नींद उड़ा कर रख दी है। मंगलवार की रात तो कालानी की बाउंड्री पर चढे दो गुलदार लम्बे समय तक वहीं डटे रहे। सुबह भी उनकी मौजूदगी की खबर से सोसायटी के लोगों ने मॉर्निंग वॉक जाना ही छोड़ दिया है। हालांकि वन विभाग ने गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। मगर अब तक उन्हें  कामयाबी नहीं मिली है। मानपुर पश्चिम के आसपास गुलदार का मूवमेंट कम नहीं हो रहा है। बुधवार को भी जब  सूचना पर हल्द्वानी रेंजर यूसी आर्य टीम के साथ पहुंचे। मगर गुलदार वहीं बैठा रहा। माना जा रहा है कि गुलदार के छोटे बच्चे हैं, जिनके लिए वह वहीं बैठा है।