हल्द्वानी। रानीबाग के जंगल में गोली लगने के बाद घायल नरभक्षी गुलदार की छठे दिन यानी शनिवार को वन विभाग की टीमों ने तलाश जारी रखी, लेकिन टीम के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। इस मामले में रेजर बीएस मेहता ने बताया कि सूचनाओं के आधार पर गश्त की गई। गुलदार को खोजने का अभियान जारी है। बता दे कि बीते सोमवार को एचएमटी रानीबाग के जंगल में गश्त के दौरान अचानक गुलदार गश्ती दल के सामने आ गया था। तब शिकारी विपिन चन्द्रा ने उसे 6 फिट की दूरी से गोली मार दी थी। इसके बाद वह गुर्राता हुआ जंगल की ओर भाग गया था। टीम ने उसके शरीर से गिरे खून की बूंदों के आधार पर काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन काफी अंधेरा होने के चलते उनको वापस लौटना पड़ा था। तब से लगातार वन विभाग की टीमें अलग-अलग गश्त कर गुलदार की तलाश कर रही हैं, लेकिन गुलदार का अभी तक पता नहीं चल सका है।
घायल गुलदार को जमीन खा गई या आसमान