घाटों के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण को लेकर बैठक

बागेश्वर । सरयू नदी के दांये पाष्र्व पर सुरक्षात्मक कार्यो एवं घाटों के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण के संबंध में 1968.85 लाख की महत्वपूर्ण योजना कें संबंध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक ली गयी। बैठक के दौरान अधि0अभि0 सिंचाई ए0के0जाॅन द्वारा सरयू नदी के दायें पाष्र्व के सुरक्षात्मक उपायांे एवं घाटों के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण के संबंध में स्लाई श्षो के माध्यम से जिलाधिकारी को कार्ययोजना के बारे में विस्तापूर्वक अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि 1968.85 लाख की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत सरयू नदी के किनारे विभिन्न घाटों के निर्माण के साथ-साथ आस्था पथ का भी निर्माण किया जायेगा। साथ ही साथ अस्थियों आदि के विसर्जन करने के लिए नदियांे के संगम में एक पृथक रास्ता भी बनाया जायेगा। उन्होने यह भी अवगत कराया कि इस योजना के अंतर्गत मोक्ष द्वार बनायें जाने के साथ-साथ गोमती पुल के नीचे एक पृथक रास्ते का निर्माण किया जायेगा, जिसके माध्यम से अंतिम संस्कार के लिए लकडी आदि ले जायी जा सकेगी। इस योजना के अंतर्गत सूरज कंुड घाट का निर्माण एवं बागनाथ घाट का पुर्ननिर्माण नमामि गंगे के तहत प्रस्तावित किया जा चुका हैं, जिसकी कुल लगात 5 करोड 85 लाख हैं। इस योजना अंतर्गत वित्त प्राप्ति के 03 वश्र्ष के अंतर्गत संपूर्ण योजना के धरातली स्वरूप में उतारा जाना प्रस्तावित हैं। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग सरयू नदी के तटों पर बनायंे जाने वाले सुरक्षात्मक दिवारांे व घाटांे के सौन्दर्यकरण एवं नवीनीकरण हेतु बनायी गयी महत्वाकांषी इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अधि0अभि0 सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना के धरातली क्रियान्वयन करने के लिए यह आवश्यक हैं कि विभाग नियमित रूप से उक्त योजना के संबंध मंे पत्राचार करते हुए योजना हेतु धनराषि अवमुक्त कराना सुनिष्चित करें, ताकि जनपद बागेष्वर में एक महत्वाकांषी योजना को धरातल में उतारा जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि 8 चरणों में बंटी इस महत्वाकांशी योजना को चरणबद्ध रूप में क्रियान्वयन किया जाय, ताकि योजना का व्यवाहारिक क्रियान्वयन किया जा सकें एवं क्रियान्वयन में अनावश्यक देरी न हो उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ-साथ मितव्ययता का भी अनिवार्य रूप में अनुपालन किया जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।  बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेष चन्द्र तिवारी, अधि0अभि0 ंिसंचाई विभाग ए0के0जाॅन, विद्युुत भाश्करानंद पांडे, लोनिवि संजय पांडे, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेष्वर राजदेव जायसी, तहसीलदार नवाजिश खलिक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।