ई पास से मिलेगा जजी परिसर में प्रवेश
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अब कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वालो को अब ई-पास बनाने होंगे। हल्द्वानी के जजी परिसर में गुरुवार से ई-पास व्यवस्था लागू की जा रही है। हल्द्वानी बार एसोसिएशन सचिव विनीत परिहार ने बताया कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूरे राज्य के न्यायालयों में प्रवेश के लिए पास बनाए जाने हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार के ऑफिशियल ई-पास पोर्टल में जाकर अप्लाई करना होगा। परिहार ने बताया कि बार के सभी अधिवक्ताओं को ई-पास बनाने की जानकारी देते हुए उन्हें पोर्टल का लिंक भी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोई भी अधिवक्ता या वादकारी अपने जरूरी काम निपटाने के लिए ही कोर्ट में आ सकता है। पुराने लंबित मामलों में स्वत: ही आगे की तिथि मिल रही है।