हल्द्वानी। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा, ऐसे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह बात कुमाऊ रेंज के आईजी अजय रौतेला ने आज शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। नवनियुक्त आईजी ने कहा कि भारत-चीन विवाद को लेकर राज्य की सीमाओं पर खुफिया विभाग आईटीबीपी और एसएसबी के साथ सामंजस्य बनाकर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी के कानपुर कांड के बाद राज्य की पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस के आला अधिकारियों को बताया गया है कि अगर अपने राज्य में किसी भी गैंगस्टर या अपराधी को पकड़ने जाते हैं तो उसका आपराधिक इतिहास पता कर लें। इसके बाद संबंधित जिले के सीओ से संपर्क कर उनकी मदद से फोर्स लेकर उसे पकड़ने जाएं। इसके अलावा अगर बाहरी राज्यों में धरपकड़ को जाते हैं तो उस जिले के कप्तान या थाने में सम्पर्क कर स्थानीय पुलिस की मदद भी जरूर लें। उन्होंने कहा कि इन दिनों नैनीताल जिले में लगातार अपराधी थाने, अस्पताल और कोर्ट ले जाते समय पुलिस हिरासत से भाग जा रहे हैं, यह पुलिस का फेलियर है। आगामी बैठकों में इसकी समीक्षा की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। बताया जिला बदर, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटरों और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है। लंबित मामलों का जल्द खुलासा किया जाएगा।
ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी: आईजी