हल्द्वानी। प्रदेश में रिक्त डिप्लोमा फार्मासिस्टों के पदों में नियुक्ति की मांग को लेकर बेरोजगार फार्मासिस्ट संगठन ने आज शनिवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में पहले सृजित पदों में 1999 में पास आउट डिप्लोमा फार्मासिस्टों को वर्षवार नियुक्ति दी जाए। इस कोरोना की घड़ी में लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा बेहतर पहुंचाने के साथ बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो पाए। कहना है कि हालातों को देखते हुए एक महीने अवैतनिक सेवाएं देने को भी तैयार हैं।
डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने भेजा सीएम को ज्ञापन