चीन के ऐप हटाने का व्यापारियों किया स्वागत
हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी  एसोसिएशन ने चीन द्वारा निर्मित सभी सोशल मनोरंजन ग्रुप टिक टॉक, हेलो शेयर इट,ब्यूटी प्लस, यूसी ब्राउजर, क्लब फैक्ट्री जैसे 59 एप्स पर केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण रूप से बंद किये जाने के फैसले का स्वागत किया है। पदाधिकारियों का कहना था कि  भारत चीन के एप्स पर प्रतिबंध लगाना ही शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री पंकज गुप्ता, सौरभ सिंघल, सुरेश रौतेला, मोइन बाबा, प्रेम चौधरी, शाकिर हुसैन, अनिल गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, सुल्तान अब्बास, महेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, जसपाल सिंह कुक्कू, धर्मवीर, मोनू, मयंक वार्ष्णेय आदि व्यापारी मौजूद रहे।