नैनीताल । भीमताल ब्लाक के गांवों में वृक्षारोपण अभियान ने अब जोर पकड़ लिया है। न्याय पंचायत ओखलढुंगा के ग्राम पंचायत पसोली व गुमाल गांव में ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया व विकाश कार्यों का निरीक्षण भी किया। पंचायत घर गुमाल गांव में ग्राम वासियों व प्रवासियों के साथ बैठक कर स्थानीय लोगों से बाहर से आए लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आत्म निर्भरता के लिए प्रेरित किया। उन्हें योजनाओं की जानकारियां दी।क्षेत्र के किसानों को फलदार पेड़ निशुल्क वितरण किए। कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ किसान अपनी आजीविका भी चला सकते हैं। ब्लॉक के माध्यम से ग्राम पंचायतों में चल रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणो को दी। ब्लॉक कृषि अधिकारी डॉ ममता जोशी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम प्रधान रंजना बिष्ट, हेमा महतोलिया बी डी सी सदस्य, प्रधान ललित मोहन प्रधान इन्द्र सिंह मेहता, बिशन सिह मेहता निखिल महतोलिय ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार, दीपक पांडे प्रदीप पंत सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
भीमताल ब्लाक के गांवों में चला वृक्षारोपण अभियान