हल्द्वानी। युंका के जिला संयोजक उमेश बिनवाल के सावन के पहले सोमवार को मुखानी स्थित शिव मंदिर में शिवभक्तों को गंगाजल बांटा गया। इस दौरान उमेश बिनवाल ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा स्थगित होने के कारण और महामारी के दौर में लॉकडाउन के चलते अधिकतर लोग हरिद्वार भी नहीं जा सके हैं। इस कारण गंगाजल नहीं मिल पाया। इसी के मद्देनजर युवा कांग्रेस उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के शिवमंदिरों में शिवभक्तों को गंगाजल वितरित कर रही है। इस दौरान हिमांशु गांधी, मनीष तिवारी, गर्वित पांडे, हर्षित सनवाल, रोहित बिनवाल, उदित पलङिया आदि मौजूद रहे।
भक्तो को बाटा गंगाजल